YOUTUBE से कितना पैसा कमाते है दिलराज सिंह (Mr Indian Hacker)

Dilraj Singh यह अजमेर राजस्थान के रहने वाले हैं, यह राजस्थान ही नहीं पूरे देश में टॉप 10 Youtubers में से एक है|

| Mr. Indian Hacker

Mr Indian Hacker राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाले हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 34.2 मिलियन सदस्य हैं।

दिलराज सिंह के पास स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, थार, कैम्पर, mastang GT और भी कई सारी गाडियां है।

दिलराज सिंह 12th SCIENCE MATH से एक बार फैल हो चुके हैं उसके बाद दुबारा परिक्षा दी तब 60% से पास हुए।

दिलराज सिंह शादी शुदा है लेकीन उन्होंने इस बारे में अपने चैनल पर कभी खुलकर बात नहीं की है।

Mr Indian Hacker के टीम में 7 से 8 लोग काम करते हैं। और उनकी हर वीडियो में साथ में दिखाई देते हैं

दिलराज सिंह की यूट्यूब से हर महीने इनकम 1.3 करोड़ है। Mr Indian Hacker की सालाना कमाई 16 करोड़ रुपए है।