REET LEVEL 2 SST FINAL RESULT 2023 रीट लेवल 2 सामाजिक विज्ञान का अंतिम परिणाम जारी Download Link PDF

barmerpress.com
barmerpress.com
REET LEVEL 2 SST FINAL RESULT 2023 रीट लेवल 2 सामाजिक विज्ञान का अंतिम परिणाम जारी Download Link

REET LEVEL 2 SST FINAL RESULT 2023, रीट लेवल 2 सामाजिक विज्ञान का अंतिम परिणाम जारी Download Link, REET SST Result 2023, 3rd Grade SST Result 2023, रीट एसएसटी रिजल्ट 2023, REET Mains Social Science Result 2023, 3rd ग्रेड टीचर सामाजिक विज्ञान रिजल्ट 2023, How to check Rajasthan REET SST Result 2023 Roll Number Wise.

REET LEVEL 2 SST FINAL RESULT 2023

राज्य में आयोजित की गई राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर भर्ती के लिए पहले प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 & 24 जुलाई 2022 को दो पारियों में संपन्न हुई थी। उन के बाद जो उमीदवार इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए थे उन सभी के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से शुरू किया था और एग्जाम को 01 मार्च 2023 तक सफलतापूर्वक पूरा करवा चूका है। परीक्षार्थी की जानकारी के लिए बता दे की REET Main SST Exam 2023 को अनेक परीक्षा सेंट्रो पर 26 फरवरी को 1st शिफ्ट में किया गया था।

- Advertisement -

परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 –  हिंदी, पंजाबी, सिंधी, उर्दू, संस्कृत, अंग्रेजी व गणित-विज्ञान विषयो के परिणाम जारी हो चुके है, अभी भी SST के अभ्यर्थी परिणाम व नियुक्ति का इंतजार कर रहे है |

जिस का परिणाम अब फाइनल रूप से RSMSSB की और से निचे दी हुई डायरेक्ट लिंक पर घोषित किया जाने वाला है। रिजल्ट केवल पीडीऍफ़ फाइल में जारी किया जायेगा |

- Advertisement -

संचालन निकाय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)

पद का नामतृतीय श्रेणी शिक्षक (स्तर 1 और स्तर 2)
परीक्षा का नामराजस्थान शिक्षकों के लिए पात्रता परीक्षा (मुख्य) 2023
रिक्तियों की कुल संख्या48000
परीक्षा की तारीख25, 26, 27, 28 फरवरी 2023 और 1 मार्च 2023

परीक्षा की तारीख 25, 26, 27, 28 फरवरी 2023 और 1 मार्च 2023
आधिकारिक वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
REET Mains Level 2 Details

3rd Grade SST Result 2023

नवीनतम समाचार के अनुसार, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) SST (सामाजिक विज्ञान) का परिणाम जारी हो चुका है | और 28 या 29 सितंबर को BCI 610 का परिणाम जारी करेंगे l

इस परीक्षा की आधिकारिक उत्तर कुंजी और रिजल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी किया है |

- Advertisement -

रीट मेन्स लेवल 2 रिजल्ट कैसे चेक करें और पीडीएफ डाउनलोड करें

सबसे पहले आपको REET Mains Level 2 Result की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद में आपको रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको REET Mains Level 2 Science Math Result 2023 पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने पीडीएफ दिखाई देगी
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड कर दें।
  • अब आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
  • इस रिजल्ट का एक प्रिंट आउट होगा से निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

Download reet mains result

परिणाम घोषित होने के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को RSMSSB द्वारा दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें राज्य के विभिन्न स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां दी जाएंगी. RSMSSB परिणाम के साथ सभी नामित प्रचारकों के कट-ऑफ अंक और अंतिम मेरिट सूची भी जारी करेगा।

- Advertisement -

 

रीट एसएसटी रिजल्ट 2023

 

Question – राजस्थान 3rd ग्रेड टीचर सामाजिक विज्ञान रिजल्ट 2023 कब आएगा?

Ans –नवीनतम समाचार के अनुसार, राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) SST (सामाजिक विज्ञान) का परिणाम जारी हो चुका है | और 28 या 29 सितंबर को BCI 610 का परिणाम जारी करेंगे l

 

Question – राजस्थान रीट एसएसटी परिणाम 2023 नाम वाइज कैसे चेक करें?

Ans – परीक्षार्थी को रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद सीधा लिंक यहां पर दे दिया जायेगा।

 

Question – सर मेने रीट सामाजिक विज्ञान मैन्स का एग्जाम दिया है, मेरा रिजल्ट कब मिलेगा?

Ans – आप को रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यहां रिजल्ट लिस्ट उपलब्द करवाई जाएगी।अधिक सुचना आधिकारिक वेबपोर्टल से ले सकते है।

 

 Question – रीत रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?

Ans – reet official website –  rsmssb.rajasthan.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर new notification पर क्लीक करें जहां आपको सभी विषयों के परिणाम और नियुक्ति से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।

REET LEVEL 2 SST FINAL RESULT 2023 रीट लेवल 2 सामाजिक विज्ञान का अंतिम परिणाम जारी Download Link । यहाँ से करें चेक । latest Update
REET Mains Level 2 Science Math Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 गणित-विज्ञान का रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक । latest Update

 

गणित विज्ञान लेवल २ का परिणाम और कट ऑफ जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़े

REET Mains Level 2 Science Math Result 2023 रीट मुख्य परीक्षा लेवल 2 गणित-विज्ञान का रिजल्ट जारी । यहाँ से करें चेक । latest Update

Leave a Comment