Rajasthan RAS Exam 2024 application form: 733 पदो पर होगी भर्ती परीक्षा

barmerpress.com
barmerpress.com

Rajasthan RAS Exam 2024 application form: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 733 पदों पर RAS की भर्ती की सुचना जारी कर दी है, जिसमे RAS Pre की परीक्षा का आयोजन 02 फरवरी 2025 रविवार को किया जायेगा इस भर्ती परीक्षा से जुडी अन्य जानकारिया नीचे दी गयी है-

Rajasthan RAS Exam 2024 application form

RPSC ने 733 पदों पर RAS भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 19 सितम्बर 2024 से आवेदन कर सकेंगे और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्टुम्बर 2024 निर्धारित है | आइए जानते हैं इस भर्ती की आयु सीमा, पाठ्यक्रम, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया सहित सभी जानकारियां नीचे दी गई है साथ ही आधिकारिक वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है-

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्युनतम आयु 21 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इश्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित है। न्युनतम आयु 21 वर्ष 01 जनवरी 2025 तक होनी अनिवार्य है।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • स्नातक (Science or Arts Background)

Rajasthan RAS Exam 2024 application form में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक पास होना अनिवार्य है |

Selection Process (चयन प्रकिया)

  1. लिखित परीक्षा {RAS Pre Objective}
  2. लिखित परीक्षा {RAS Mains Subjective}
  3. Interview

Rajasthan RAS Exam 2024 application form में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, उसके बाद एक वैकल्पिक (Pre) और एक लिखित परीक्षा (Mains) होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी का इंटरव्यू होगा उसमे उत्तीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर दिया जायेगा।

Syllabus Download (पाठ्यक्रम)

RAS Pre Syllabus Hindi 2024DOWNLOAD
RAS Mains Syllabus Hindi 2024DOWNLOAD
RAS Pre Mains Syllabus Hindi 2024 Download
परीक्षा तिथिPDF
आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in
Rajasthan RAS Exam 2024 application form link

Leave a comment