Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus in hindi- पाठ्यक्रम, योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया

Mangilal Siyag
Mangilal Siyag - Writter
Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus in hindi- पाठ्यक्रम, योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान एसआई का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी हो सकता है इसका पाठ्यक्रम PDF, योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया, ऑफिशल वेबसाईट सहित सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है-

Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus 2024

पिछले काफ़ी समय से SI की भर्ती नही आई है, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि कुछ समय में SI भर्ती का नोटिफिकेशन 2024 में आने वाले कुछ माह में आ सकता है। इस भर्ती में आप अपना करियर बना सकते है। राजस्थान Public Service Commission के तरफ से राजस्थान पुलिस विभाग के अंदर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही मेन वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जिसका लिंक निचे दिया गया है। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जायेगा आइए इसका पाठयक्रम देखें

- Advertisement -

पाठ्यक्रम

Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus in hindi: SI के लिए दो लिखित परीक्षायें होगी और एक फिजिकल (शारीरिक दक्षता) का टेस्ट होगा जिसका विस्तृत विवरण निचे दिया गया है | अगर आप PDF डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे दिए DOWNLOAD बटन पर क्लिक करे अन्यथा ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक नीचे दिया गया है |

Paper 1

- Advertisement -

PAPER 2

PHYSICAL

- Advertisement -

शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त संस्स्थान से स्नातक पास (Graduation) अनिवार्य हैं | और साथ फाइनल में रिजल्ट जारी नही किया हो तो भी आप आवेदन कर सकते है इसके लिए आवेदन करते समय आपको अपेरिंग ऑप्शन दे दिया जाएगा।

  • स्नातक (Graduation)
  • सीईटी (CET)
Rajasthan Police Sub Inspector Syllabus in hindi- पाठ्यक्रम, योग्यता, वेतन, आवेदन प्रक्रिया

आयु सीमा

राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती के पदों पर आवदेन के लिए आयु सीमा PSC विभाग के द्वारा तय है, उप निरीक्षक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 28 वर्ष तक निर्धारित है।

  • न्यूनतम 21
  • अधिकतम 28

रिक्त पद

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती के लिए कुल पोस्टों की संख्या 700+

- Advertisement -

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2024 पद विवरण:-

कुल पद – 700+

  • सब इंस्पेक्टर (जिला बल)
  • उप निरीक्षक (शस्त्र)
  • सब इंस्पेक्टर (क्यूडी)
  • सब इंस्पेक्टर (रेडियो)
  • सब इंस्पेक्टर (एफ. प्रिंट)
  • सूबेदार प्लाटून कमांडर
  • सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा)

आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान पुलिस SI भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे |

आवेदन शुल्क

CategoryFees
Gen/EWS/OBC/MBC Rs.350/-
OBC/MBCRs.250/-
SC/ST/OtherRs.150/-

चयन प्रक्रिया

  1. लिखित परीक्षा
  2. शारीरिक मानक परीक्षण
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा
  4. चिकित्सा परीक्षण
  5. दस्तावेज़ सत्यापन

आवेदन कैसे करें?

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  1. आपको https://www.police.rajasthan.gov.in/ इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
  2. लोग इन करें |
  3. एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें |
  4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें |
  5. फीस का भुगतान करें |
  6. फॉर्म सबमिट करें |
  7. फार्म का प्रिंट आउट निकाल दे।

यह भी पढ़ें-

Rajasthan North Western Railway Vacancy 2024: 1646 पदों पर रेलवे भर्ती

Leave a Comment