Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live Updates: चुनाव तारीख की घोषणा

barmerpress.com
barmerpress.com
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: चुनाव तारीख की घोषणा आज

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 चुनाव का बजा बिगुल सीईसी ने की चुनाव तारीखों की घोषणा, सात चरण में होंगे । राजस्थान लोकसभा चुनाव इस बार दो चरणो में आयोजित होंगे जो की पहले चरण के चुनाव 19 अप्रैल 2024 को होंगे। और दूसरा चरण 26 अप्रैल 2024 को आयोजित होंगे। इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून 2024 को जारी किए जायेंगे। लोकसभा चुनाव घोषणा के साथ ही पूरे देश में लगी आचार संहिता।

इस बार लोकसभा चुनाव पूरे भारत में 7 चरणो में चुनाव आयोजित कराए जायेंगे। इस बार लोकसभा चुनाव बहुत ज्यादा रोचक चुनाव होंगे । अब आचार संहिता भी में अब कोई नया काम नहीं किया जायेगा। सब पार्टियों भी अब दूसरे के नेताओ को पार्टी कराई जा रही है जो मज़बूत नेता है उनको टिकट भी दी जा रही है।

543 सींटों पर लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित होने वाला है, चुनाव आयोग ने इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ”चुनाव का पर्व देश का गर्व” टैगलाइन जारी की है | 2024 तक कुल 18 वर्ष से 29 वर्ष के 1 करोड़ 82 लाख नए वोटर मतदाता सूची में जोड़े गए है | राजस्थान में चुनाव 2 से 3 चरणों में संपन्न हो सकता है

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

आप राजस्थान लोक सभा चुनाव 2019 का परिणाम भी देख सकते है | राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल भी गर्म नजर आ रहा है, जिसकी पल पल की अपडेट नीचे लाइव में पढ़ सकते है –

6 months ago16/03/2024 4:21 PM

लोकसभा चुनाव 2024 शेड्यूल

  • पहले चरण वोटिंग – 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण वोटिंग – 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण वोटिंग – 07 मई
  • चौथा चरण वोटिंग – 13 मई
  • पांचवा चरण – 20 मई
  • छठा चरण – 25 मई
  • सातवां चरण – 1 जून वोटों की गिनती – 4 जून
6 months ago16/03/2024 4:19 PM
6 months ago16/03/2024 4:16 PM

पहला चरण राजस्थान लोकसभा चुनाव

चुनाव तारीख19 अप्रैल 2024
चुनाव परिणाम4 जून 2024
Lok sabha Election 2024 Time and Date

द्वितीय चरण राजस्थान लोकसभा चुनाव

चुनाव तारीख26 अप्रैल 2024
चुनाव परिणाम4 जून 2024
Lok sabha Election 2024 Time and Date
6 months ago16/03/2024 3:13 PM

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गयी है |

6 months ago16/03/2024 12:52 PM

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के वरिष्ठ नेता उम्मेदाराम बेनीवाल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए ।

6 months ago16/03/2024 12:31 PM

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पार्टी के उम्मीदवारो की लिस्ट

उम्मीदवार का नामलोकसभा क्षेत्र
भूपेंद्र यादवअलवर
महेंद्र मालवीयबांसवाड़ा (एसटी)
कैलाश चौधरीबाड़मेर
रामस्वरूप कोलीभरतपुर (एससी)
अर्जुनराम मेघवालबीकानेर (एससी)
सीपी जोशीचित्तौड़गढ़
देवेंद्र झाझड़ियाचूरू
लुम्बाराम चौधरीजालोर-सिरोही
दुष्यंत सिंहझालावाड़
गजेंद्र सिंह शेखावतजोधपुर
ओम बिरलाकोटा
ज्योति मिर्धानागौर
पीपी चौधरीपाली
स्वामी सुमेधानंद सरस्वतीसीकर
मन्नालाल रावतउदयपुर (एसटी)
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 BJP Candidates List
6 months ago16/03/2024 11:58 AM

Barmer Lok sabha Election 2024

बाड़मेर लोकसभा चुनाव में एक बड़ी अपडेट आ रही है। यह भी कह सकते की राजनिति सियासत में राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के बड़े नेता उमेदाराम बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा ले लिया है। अब यह कयास लगाए जा रहे है कि दोपहर के बाद उम्मेदाराम कांग्रेस पार्टी जॉइन करेंगे। कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कराने के लिए बड़े बड़े नेता साथ होंगे। सोशल मीडिया पर भी चर्चा काफी तेजी हो गयी है।

ummedram beniwal

आज उमेदाराम बेनीवाल ने जो अपना इस्तीफा राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के सुप्रीमों को भेजा है वो आपके साथ साझा कर रहे हैं आप पढ़ सकते हैं-

“राम-राम साथियों..!!
आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ। राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो श्री हनुमान बेनीवाल जी एवं पार्टी परिवार के प्रत्येक सदस्य का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे दिल्ली पुलिस कांस्टेबल पद की सेवा देने वाले सामान्य व्यक्ति को पार्टी परिवार में शामिल कर 2018 से राजनैतिक जीवन में आमजनता की सेवा करने का अवसर दिया। बायतु विधानसभा चुनाव 2018 एवं 2023 में पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया दोनों चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम के उपरांत भी चुनाव परिणाम पक्ष में नहीं रहे। पंचायतीराज चुनाव-2020 में मुझे पार्टी परिवार ने जिला परिषद् सदस्य का चुनाव लड़ाया जिसमें जनता ने निर्णय पक्ष में दिया सबका आभारी रहूंगा।
मैं प्रत्येक कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान-सम्मान की रक्षा सदैव करता रहूंगा। विशेष आभार मेरे बायतु विधानसभा परिवार और सभी स्नेहिजनों का जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया। मुझ पर आप सभी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

“सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए।”

आपका अपना
उम्मेदाराम बेनीवाल”

6 months ago16/03/2024 11:57 AM

मतदाता सूची में अपना नाम देखने एवं जुड़वाने के लिए Voter Helpline App Download करें अथवा 17 मार्च, 2024 को अपने मतदान केन्द्र पर बीएलओ से संपर्क करें – मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान

Leave a comment