Rajasthan Assembly Election date 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राजस्थान में कब और कितने चरण में मतदान होगा।
Latest update
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख में बदलाव, अब 25 नवम्बर को होगा मतदान
Rajasthan Assembly Election Date 2023
Rajasthan Election 2023 Date: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने 2023 के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। 25 नवंबर को प्रदेश में एक ही चरण में 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। तीन चुनाव बाद पहली बार नवंबर महीने के तीसरे हफ्ते में राजस्थान में मतदान होगा। इससे पहले पिछले तीन चुनाव में ये दिसंबर के पहले हफ्ते में होता रहा है। दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में 2023 के चुनाव में जीत दर्ज कर सरकार बनाने वाली पार्टी का चेहरा सामने होगा। इससे पहले पिछले तीन चुनाव में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ये तस्वीर साफ होती थी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 679 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में कुल 16 करोड़ वोटर्स हैं। यहां 60 लाख से ज्यादा वोटर पहली बार मतदान करेंगे। आठ करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 7.8 करोड़ है।
आचार संहिता के अक्षरश: पालन हेतु समस्त विभाग अध्यक्षों को दिशा निर्देश जारी pic.twitter.com/lLejbYQlAC
— CEO RAJASTHAN (@CeoRajasthan) October 8, 2023
पांच राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव?
राजस्थान के अलावा, चार अन्य राज्यों में भी विधानसभा चुनाव होंगे। इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं।
राजस्थान में 2023 में कितने मतदाता हैं?
- राजस्थान में इस बार 51 हजार 756 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पिछली बार इनकी संख्या 51 हजार 796 थी।
- मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 है, जिसमें से एक लाख 41 हजार 890 सर्विस वोटर्स हैं।
- राज्य में 18-19 साल के 22 लाख चार हजार 514 वोटर्स हैं।
- राजस्थान में पीडब्ल्यूडी वोटर्स पांच लाख 60 हजार 990, थर्ड जेंडर 606 और सीनियर सिटीजन 11 लाख 78 हजार 285 है।
17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें 25 तारीख तक संशोधन हो सकेगा। आयुक्त ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को कम से कम तीन बार न्यूजपेपर में अपने बारे में बताना होगा। उनकी पार्टी को भी बताना होगा कि उन्होंने उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया।
वोट फ्रॉम होम की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि इस बार विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग मतदाताओं को ‘वोट फ्रॉम होम’ की सुविधा मिलने जा रही है, जिससे मतदाता बिना पोलिंग बूथ पर आए घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे. 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए ये सुविधा उपलब्ध होगी. राज्य में ऐसे वोटर्स की संख्या 11.8 लाख है. इनके अलावा 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 18,400 मतदाता हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के ऐसे मतदाताओं को फॉर्म-12D भरना होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 5 दिन के अंदर इसे भरा जा सकता है. इतना ही नहीं, 40% से ज्यादा डिसेब्लेटी वाले मतदाता भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं|
कब खत्म होगा राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल?
राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल अगले साल जुलाई में खत्म होगा। राज्य में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस के पास 100 और भाजपा के पास 73 सीटें हैं। बहुमत के लिए जरूरी सीटों की संख्या 100 है। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं।
चुनाव प्रचार के लिए मिलेंगे सिर्फ 45 दिन
राजस्थान में राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए इस चुनाव में सिर्फ 45 दिन मिलेंगे। 2018 में 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई थी और 7 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इस हिसाब से 2018 में प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 62 दिन मिले थे, लेकिन 9 अक्टूबर को आचार संहिता लगी है और 23 नवंबर को वोटिंग होने के कारण सिर्फ 45 दिन ही मिल रहे हैं।
सरकारी योजनाओं का लाभ और फोन नहीं मिलेगा
जयपुर में निर्वाचन आयोग के CEO प्रवीण गुप्ता ने बताया- ट्रांसफर और पॉलिटिकल नियुक्तियां होने के बाद अगर आज 12 बजे तक अधिकारी जॉइन नहीं कर पाए तो वो अब बिना आयोग की अनुमति के जॉइन नहीं कर सकेंगे। सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। फोन नहीं मिलेगा। टेंडर प्रक्रिया नहीं होगी। अगर कोई वर्क ऑर्डर जारी हो गया है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। वो काम भी बिना आयोग की अनुमति के शुरू नहीं होगा। फूड पैकट और एलपीजी की सब्सिडी जारी रहेगी।
51 हजार पोलिंग बूथ बनेंगे
राजीव कुमार ने आगे कहा, ‘विधानसभा चुनाव के लिए पूरे राजस्थान में 51 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. हर पोलिंग बूथ पर एवरेज 1002 मतदाता वोट डालेंगे. ज्यादातर पोलिंग स्टेशन ग्रामीण इलाकों में बनाए जाएंगे. इनमें से 50 प्रतिशत पोलिंग स्टेशन से वेब कास्टिंग होगी, ताकि कोई भी गड़बड़ी हो तो तुरंत सामने आ गाए. इनका चयन नियमानुसार किया जाएगा. इनके अलावा 200 बूथ ऐसे जिनकी जिम्मेदारी दिव्यांग अधिकारी संभालेंगे. इसी तरह 1600 बूथ ऐसे होंगे जिसे यूथ के द्वारा मैनेज किया जाएगा. इसी तरह महिलाओं द्वारा भी 1600 बूथ मैनेज करने की योजना पर हम काम करने वाले हैं. मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वोट डालने जरूर आएं|
ये खबर भी पढ़ें
Jhalawar: 9 करोड़ की मादक पदार्थ के साथ पूर्व सरपंच को पकड़ा, 10 हजार रुपये का है इनामी, सीआईडी टीम ने की कार्रवाई
ये खबर भी पढ़ें