PALI Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

barmerpress.com
barmerpress.com
PALI Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

PALI Loksabha election 2024: पाली लोकसभा चुनाव में अबकी बार नए चहरे दिख सकते हैं इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस पार्टीया अपने अपने उम्मीदवार उतारेगी मैदान में। इस बार बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं।

PALI Loksabha election 2024

PALI Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद पीपी चौधरी के लिए अबकी बार मुस्किले बढ़ सकती है। इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से दावेदारी कर रहे जसवंत सिंह विश्नोई पूरे पाली लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रोग्राम कर रहे हैं। ओर फुल एक्टिव मूड़ में अपने क्षेत्र में नजर आ रहे है। ओर बड़े – बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की जा रही है। इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि वो इस बार भाजपा से लोकसभा चुनाव की टिकट लेने की पूरी कोशिश है।

PALI Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा
PALI Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

इस लिए पीपी चौधरी के लिए मुस्कीले बढ़ सकती है। पीपी चौधरी अपने क्षेत्र मे दौरा करने शुरू कर दिए हैं। अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिटिंग भी ली जा रही हैं। या फिर किसी नए चहरे पर अपना विश्वास जताएगी पार्टी अब चुनाव नजदीक आयेगा तब पता चलेगा कि बीजेपी पार्टी की टिकट किसके खाते में जाति है। जैसे जैसे दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही नेता अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं।

PALI Loksabha election 2024: दूसरी और कांग्रेस पार्टी में भी इस बार बड़ा उलट फेर होने की संभावना जताई जा रही हैं पिछली बार कॉग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ थे और कांग्रेस पार्टी ने अपना भरोसा भी जताया था पर उस भरोसे पर खरे उतर नहीं पाए थे इस बार भी टिकट मिलने कि संभवना जताई जा रही है। पिछली बार हार का सामना करना पड़ा था । इस बार बाली विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से मैदान में थे। कुछ वोटो से हार गए थे। इस बार देखना होगा कि अपनी लोकसभा चुनाव में दावेदारी मजबूत करते हैं। और एक बार पाली से लोकसभा सांसद भी रे चूके है और जाट समाज के कद्दावर नेताओं में से एक है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी पाली लोकसभा चुनाव
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी पाली लोकसभा चुनाव

PALI Loksabha election 2024: कांग्रेस पार्टी के नए चहरे के रूप में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चौधरी भी पाली लोकसभा चुनाव में दावेदारी मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं काफी समय से डोर टू डोर पाली लोकसभा क्षेत्र में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और जगह जगह पर पोस्टर भी लगाए हुए नजर आ रहे हैं सुनील चौधरी बड़े बड़े नेताओं से भी संपर्क कर रहे है। बड़े नेताओं से अच्छे रिश्ते भी है अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी एक युवा चहरे पर अपना भरोसा दिया जायेगा क्या? युवाओं में ज्यादा करेज देखने को मिल रहा है सुनील चौधरी के प्रति अपना भरोसा दिलाया जा रहा है।

कौन कौन दावेदार


पीपी चौधरी – बिजेपी

पीपी चौधरी

पीपी चौधरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता हैं और वर्तमान में पाली लोकसभा सीट पर बीजेपी से सांसद हैं और वर्तमान में चौधरी विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं।



बद्रीराम जाखड़ – कांग्रेस

बद्रीराम जाखड़

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता व पूर्व सांसद पाली और जाट समाज के बड़े नेता भी कह सकते हैं |


सुनील चौधरी – कांग्रेस

सुनील चौधरी

कांग्रेस पार्टी के युवा कार्यकर्ता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष JNVU जोधपुर।


पाली 2019 लोक सभा परिणाम

पार्टीउम्मीदवारवोट मिलेपरिणाम
बीजेपीपीपी चौधरी900149जीते
कांग्रेसबद्रीराम जाखड़418552हारे
Pali Sabha Election 2019 Result Overview
  • जीत का अंतर:- 4,81,597
  • जीत के अंतर का प्रतिशत:- 35.40%
  • डाले गए मतों का प्रतिशत :- 65.3 %
  • वोट पड़े :- 13,59,799
  • कुल मतदाता :- 21,05,101

पाली लोकसभा क्षेत्र

सोजत
पाली
मारवाड़ जंक्शन
बाली
सुमेरपुर
ओसियां
भोपालगढ़
बिलाड़ा

यह भी पढ़ें-

जालौर लोकसभा चुनाव 2024: चुनावी चर्चा

Nagor Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

Barmer Loksabha election 2024: कौन होगा इस सीट का दावेदार

Leave a comment