Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024: अप्लाई ऑनलाइन

barmerpress.com
barmerpress.com
Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024: अप्लाई ऑनलाइन

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024: भारतीय रेलवे में नौकरी के लिए इश्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि स्पोर्ट्स कोटा में 21 पदों पर Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसकी आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जनवरी 2024 है इस भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां नीचे दी गई है ध्यान से पढ़ें –

पोस्ट नामउत्तर रेलवे खेल कोटा
अंतिम तिथी30 जनवरी 2024
आवेदनऑनलाइन
रिक्त पद21
Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 Overview

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024

आवेदन शुक्ल

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना है तो उसके लिए आवेदन शुक्ल देना होगा सामान्य वर्ग के लिए 500 रुपए, OBC कैटेगरी के लिए भी 500 रुपए, EWS वर्ग के लिए 500 रुपए आवेदन शुक्ल निर्धारित है। SC/ST/FEMALE/EBC के लिए 250 रुपए आवेदन शुक्ल जमा करना होगा। जिसका विवरण इस प्रकार है –

- Advertisement -
CategoryFees
Gen/OBC/EWS500/-
SC/ST250/-
Female/EBC250/-
Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 Fee Overview

आयु सीमा

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम 25 वर्ष

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तक निर्धारित है।

शैक्षणिक योग्यता

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के 4 लेवल है लेवल 4 के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, लेवल 5 के लिए भी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, लेवल 2 के आवेदक का 12 वीं पास(+2 चरणों में) या कोई भी समकक्ष विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास हो, लेवल 3 के लिए 12 वीं पास(+2 चरणों में) या कोई भी समकक्ष विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास हो। प्रत्येक लेवल के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता मापदंड है। इन्हीं मापदंडों के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।

- Advertisement -

चयन प्रकिया

उतरी रेलवे खेल कोटा भर्ती 2024 के लिए तीन चरणों में चयन प्रक्रिया होगी

  1. खेल ट्रायल/फिटनेस टेस्ट
  2. दस्तावेज सत्यापन
  3. चिकित्सा जांच

- Advertisement -

आवेदन कैसे करें?

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएं।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  2. अब ऑफिशियल वेबसाईट पर Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  3. अब आप अप्लाई बटन पर क्लिक करें और आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  4. आवेदन शुक्ल जमा करें जिसका विवरण उपर दिया गया है।
  5. अब सबमिट पर क्लिक करें जिससे आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।
  6. सबमिट करने के बाद फ़ॉर्म को डॉउनलोड कर लें और सुरक्षित रख दें।

आवश्यक तिथि

फॉर्म प्रारंभ30 दिसंबर 2023
अंतिम तिथी30 जनवरी 2024
Trial Date19 फरवरी 2024
Recruitment 2024 Date Overview

आवश्यक लिंक

आधिकारिक वेबसाइटhttps://rrcnr.org/
अप्लाई ऑनलाइनClick here
सुचनाPDF
Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 important links

सार

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जनवरी है इच्छुक अभ्यर्थी उपर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाईट पर जाएं।

- Advertisement -

FAQ

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 apply Last date?
30 जनवरी 2024

Northern Railway Sports Quota Recruitment 2024 Post?
21 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है।

ये भी पढ़े- RPSC 1st Grade Sanskrit New Vacancy 2024: स्कूल व्याख्याता का नोटीफिकेशन जारी

Leave a Comment