Nagor Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

barmerpress.com
barmerpress.com
Nagor Loksabha election 2024: चुनावी चर्चा

Nagor Loksabha election 2024: नागौर लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है, और यहां पर सबसे ज्यादा जाट बाहुल्य क्षेत्र है। बाकी समाजों के वोट कम है। इस लिए हर बार इस सीट पर सभी पार्टियों के द्वारा जाट उम्मीद्वार को मैदान में उतारा जाता है। इस बार कई बड़े चहरे देखने को मिल सकते हैं, लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं की सहमति से नये चहरे को मैदान में उतारा जा सकता हैं।

Nagor Loksabha election 2024

Nagor Loksabha election 2024: नागौर लोकसभा चुनाव में रालोपा, कांग्रेस और बीजेपी तीनों पार्टीओ के नेता अपनी अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। वर्तमान सांसद श्री हनुमान बेनीवाल रालोपा सुप्रीमों है। उनका कार्यकाल काल बहुत अच्छा रहा है सरकार में नहीं होते हुए भी अपने क्षेत्र के विकास के लिए लोकसभा में मजबूती से खड़े होकर नागौर के विकास के लिए काम किया हैं।

- Advertisement -

Nagor Loksabha election 2024: नागौर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सिब्बल पर कई बड़े चहरे अपनी दावेदारी कर रहें हैं। जो इस प्रकार है – पहला नाम महेंद्र चौधरी पूर्व विधायक नावा यह अपनी दावेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही चेतन डूडी भी लोकसभा चुनाव की तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं। अंदरूनी खबर यह है कि यदि बीजेपी से ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा गया तो कांग्रेस पार्टी नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा को मैदान में उतार सकती हैं।

Nagor Loksabha election 2024: नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी इस बार कोनसे चहरे पर अपना विश्वाश जता सकती हैं। बीजेपी से लोकसभा सीट पर इस बार कही नए चहरे देखने को मिल सकते है। पूर्व सांसद व कांग्रेस पार्टी की बड़ी राजनेत्री ज्योति मिर्धा इस बार 2022 विधान सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुईं थीं |

- Advertisement -

इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा से लोकसभा सीट पर टिकट पर एक मजबूत दावेदार के रुप में हैं और टिकट मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही पूर्व सांसद सीआर चौधरी भी दावेदारी जताते हुए नजर आ रहे हैं । अब देखते हैं कि आने वाले वक्त में इन दोनों उम्मीदवारों में से एक को चुनाव मैदान में उतार ती है या किसी नए चहरे पर बीजेपी अपना दाव खेलती हैं।

नागौर लोकसभा चुनाव में अहम रोचक यह बात है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अपना उम्मीदवार किसको मैदान में उतार सकते हैं। या फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व खिंवचर विधायक हनुमान बेनीवाल खुद मैदान में उतर ते नजर आ सकते हैं। नागौर लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों की नजर रालोपा पार्टी पर है। उसके अनुचार बाकि पार्टीयो के नेता अपनी टिकट फाइनल करेगे।

- Advertisement -

कौन – कौन दावेदार


हनुमान बेनीवाल – रालोपा ( RLP )

हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल कॉलेज से अपनी राजनीति शुरुआत की और अध्यक्ष बने। अब इनको राजनीतिज्ञ और किसान नेता भी मानते हैं, जो खींवसर से 13वीं, 14वीं, 15वीं और 16वीं विधान सभा के सदस्य और नागौर से 17वीं लोकसभा में संसद सदस्य हैं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संस्थापक, अध्यक्ष और राष्ट्रीय संयोजक हैं।



ज्योति मिर्धा – बीजेपी

- Advertisement -
ज्योति मिर्धा

डॉ॰ ज्योति मिर्धा एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व नागौर से लोकसभा सांसद थे। पहले कांग्रेस पार्टी की राजनेत्री थे । वो अब भारतीय जनता पार्टी की राजनेत्री हैं।



महेंद्र चौधरी – कांग्रेस

Mahendra Choudhary (@Mahendranawa) / X

महेन्द्र चौधरी, कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए राजस्थान की 13वीं विधानसभा और 15वीं विधानसभा के सदस्य रहे।


नागौर लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम

पार्टीउम्मीदवारवोट मिलेपरिणाम
आरएलपीहनुमान बेनीवाल660051जीत
कांग्रेसज्योति मिर्धा478791हार
निर्दलीयधरमी चंद्र7486हार
Nagaur Lok Sabha Election 2019 Result Overview

जीत हनुमान बेनीवाल ने दर्ज की थीं। 2019 के रोचक परिणाम रहे थे। इस बार देखना होगा किसका दबदबा रहता है।
आप अपनी राजनीति प्रतिक्रिया दे सकते हैं। अपने पसंन दिता नेता के बारे में जानकारी दे सकते है। कोनसा नेता नागौर के विकास के लिए अपना काम कर सकते है।

नागौर लोकसभा चुनाव में कोन कोन से क्षेत्र आते है-

लाडनूं
डीडवाना
जायल
नागौर
खींवसर
मकराना
परबतसर
नावां

यह भी पढ़ें- Barmer Loksabha election 2024: कौन होगा इस सीट का दावेदार

Leave a Comment