‘Marupradesh’ राजस्थान में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले क्यों चर्चा में है “मरूप्रदेश” ?

barmerpress.com
barmerpress.com
marupradesh rajasthan

क्या है मरूप्रदेश ?

Marupradesh

19 से 22 तारीख तक विशेष सत्र का आयोजन किया गया है जिसको लेकर PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ऐतिहासिक होगा विशेष सत्र” तो राजस्थान में मरूप्रदेश को लेकर फुसफुसाहट हुई तेज ।

हाल ही मे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए थे, जिससे राजस्थान में कुल मिलाकर जिलों की संख्या 50 हों गई है।

- Advertisement -
50 districts new rajasthan
50 districts new rajasthan

इसके बाद विशेष सत्र 19/09/2023 से 22/09/2023 के दौरान जनता के बीच नया राज्य “मरुप्रदेश” जो राजस्थान के पश्चिमी जिलों को मिलाकर एक नया राज्य बनने की चर्चा तेज है, क्योंकि विशेष सत्र में नया राज्य बनने की घोषणा हो सकती है, ऐसा ही माहौल यूपी में अयोध्या को लेकर है और महाराष्ट्र में मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनने की चर्चा भी तेज है।
मरुप्रदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज है, मरुप्रदेश के समर्थन में 10 हजार से ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं लोगो का कहना है कि इससे विकास में तेजी आएगी।कुछ लोग इसका विरोध करते हुए भी ट्वीट कर रहे हैं। उनका कहना है कि राजस्थान को दो भागों में ना बांटा जाए।

marupradesh मरुप्रदेश
marupradesh मरुप्रदेश
कितने जिले का हो सकता है मरुप्रदेश?

20 जिलों से मिलकर बन सकता है जिसमे शामिल जिले निम्न हो सकते है – जैसलमेर, बाड़मेर, सांचौर, जालोर, सिरोही, बालोतरा, पाली, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, फलोदी, नागौर, डीडवाना कुचामन, सीकर, झुंझनू, नीम का थाना, चुरू, बीकानेर, अनूपगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर है।

- Advertisement -

ये सियासी अखाड़े का बड़ा विषय है जिस पर कई बार पहले भी चर्चा हो चुकी है।

इस संभावित राज्य मरूप्रदेश को लेकर आपके क्या विचार है नीचे कॉमेंट करके भेजे ….

- Advertisement -

 

 

Rajasthan new 50 districts details official website – 

- Advertisement -

https://rajasthan.gov.in/

 

ALSO READ THIS POST –

https://barmerpress.com/jyoti-mirdha-a-big-face-of-congress-joins-bjp/

Leave a Comment