राजस्थान लैब असिस्टेंट परीक्षा 2026: जानें कब होगी परीक्षा

pressbarmer@gmail.com
Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024: जानें कब होगी परीक्षा

Rajasthan वैलैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 भर्ती जारी हो चुकी है, Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 की भर्ती कुल 600 पदों पर हो सकती है आइए जानते हैं की पाठ्यक्रम क्या होगा, सैलरी, आवेदन शुल्क और कब तक आ सकती है प्रयोगशाला सहायक वैकेंसी –

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 Exam date

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 जारी हो चुकी है, इसमें कुल 600 पदों पर विज्ञान विषय का नोटिफिकेशन जारी किया गया है | इसकी चयन प्रक्रिया और भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है, इसकी परीक्षा 22 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी |

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने के इश्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित है। न्युनतम आयु 18 वर्ष 1 जनवरी 2026 तक होनी अनिवार्य है।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • 12th Pass (Science/Geography)
  • सीईटी आवश्यक नहीं

लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है, इस भर्ती में शामिल होने के लिए CET डिप्लोमा जरुरी नहीं है |

Salary (वेतनमान)

  • 2800 ग्रेड पे
  • वेतनमान 25000/- से 40000/- रुपए प्रतिमाह

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026: Fee

अगर आपने OTR (One Time Registration) कर रखा है तो कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है, अन्यथा आपको OTR करते समय 500 देने होंगे |

  • General/OBC = 500₹
  • OBC(NCL) = 500₹
  • SC/ST = 500₹

How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)

  1. sso.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. प्रयोगशाला सहायक(Lab assistant) के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें
  3. अब Recruitment portal पर क्लिक करें
  4. अब Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 के आवेदन लिंक तक पहुंचें
  5. आवश्यक पूछी गयी जानकारी भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया करें (OTR)
  7. अब आवेदन पत्र जमा करें (Submit)
  8. अपने रिकॉर्ड के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें |

आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in
अप्लाई ऑनलाइनClick here
Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 Important Links

FAQ

प्रयोगशाला सहायक के लिए योग्यता?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (PCB/PCM/Geography) पास

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2026 ऑफिसियल वेबसाइट?
rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान में लैब असिस्टेंट के लिए कितनी सीटें हैं?
Science – 600

राजस्थान में लैब असिस्टेंट के लिए ग्रेड पे क्या है?
2800 ग्रेड पे

Share This Article
Leave a Comment