Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024: जानें कब होगी परीक्षा

barmerpress.com
barmerpress.com
Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024: जानें कब होगी परीक्षा

Rajasthan वैलैब असिस्टेंटकेंसी 2024 अभी तक जारी नही हुई है, Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 की भर्ती कुल 1100 पदों पर आने वाले कुछ ही महीनों में जारी हो सकती है आइए जानते हैं की पाठ्यक्रम क्या होगा, सैलरी, आवेदन शुल्क और कब तक आ सकती है प्रयोगशाला सहायक वैकेंसी –

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 में आने वाले कुछ महीनों में इसकी वैकेंसी निकाली जा सकती है। संभावित कयास लगाए जा रहे है की लगभग मई जून के आस पास ही Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 निकाली जा सकती है। जिसमे कुल 1100 पदों पर विज्ञान और भुगोल दोनों विषयों का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा | इसकी चयन प्रक्रिया और भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गयी है –

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 Exam date

अगर मई जून में इसकी वैकेंसी आती है तो इसकी परीक्षा जुलाई में होगी और इसका परिणाम दिसंबर 2024 में घोषित किया जाएगा। इसलिए अब तैयारी में कम समय बचा है आप सभी अभी से अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दें।

Age Limit (आयु सीमा)

  • न्यूनतम 18 वर्ष
  • अधिकतम 40 वर्ष

प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के इश्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक निर्धारित है। न्युनतम आयु 18 वर्ष 1 जनवरी 2025 तक होनी अनिवार्य है।

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • 12th Pass (Science/Geography)
  • No CET Required

लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है, इस भर्ती में शामिल होने के लिए CET डिप्लोमा जरुरी नहीं है |

Salary (वेतनमान)

  • 2800 ग्रेड पे
  • वेतनमान 25000/- से 40000/- रुपए प्रतिमाह

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024: Fee

  • General/OBC = 450₹
  • OBC(NCL) = 350₹
  • SC/ST = 250₹

How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)

  1. sso.rajasthan.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. प्रयोगशाला सहायक(Lab assistant) के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें
  3. अब Recruitment portal पर क्लिक करें
  4. अब Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 के आवेदन लिंक तक पहुंचें
  5. आवश्यक पूछी गयी जानकारी भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें
  6. आवेदन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया करें (OTR)
  7. अब आवेदन पत्र जमा करें (Submit)
  8. अपने रिकॉर्ड के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें |

आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in
अप्लाई ऑनलाइनClick here
Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 Important Links

FAQ

प्रयोगशाला सहायक के लिए योग्यता?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (PCB/PCM/Geography) पास

Rajasthan लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024 ऑफिसियल वेबसाइट?
rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान में लैब असिस्टेंट के लिए कितनी सीटें हैं?
Science – 700
Geograhy – 400

राजस्थान में लैब असिस्टेंट के लिए ग्रेड पे क्या है?
2800 ग्रेड पे

Leave a comment