Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: रणनीति पर चुनावी चर्चा

barmerpress.com
barmerpress.com
Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: रणनीति पर चुनावी चर्चा

Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के द्वारा नई रणनीति लोकसभा चुनाव में बनाई जा रही हैं। इसको देखते हुए लग रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं । पार्टियां अपने लेवल पर बड़े बड़े कार्यक्रम किया जा रहा है। और दिल्ली के बड़े बड़े नेता मीटिंग ली जा रही हैं और कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव हार के बाद अब नए जॉस के साथ मैदान में उतरे हैं। क्या इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीत पाएगी। अब देखना होगा कि 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम क्या रहते हैं।

Jaipur Rural Lok sabha Election 2024

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के जातिगत (जातीय) समीकरण की बात की करे तो सबसे ज्यादा मतदाता जाट जाति का बाहुल्य है। और साथ में गुर्जर जाति , अहीर जाती, राजपूत जाति, कुम्हार और कुमावत जाति तथा अन्य जातियों का बाहुल्य क्षेत्र है। अब 2024 में देखना होगा की किस प्रकार जातीय समीकरण पर पार्टियां चुनाव के लिए मैदान में उतरती है।

कौन कौन दावेदार

Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और बीजेपी पार्टी दोनो अपने उम्मीदवार उतारेगी मैदान में इस बार माहौल अलग देखने को मिल सकता हैं इसका कारण यह है कि इस बार विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई थी जो माहौल ज्यादा गरमाया हुआ है। जो कि चुनाव रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं।

इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के वर्तमान विधायक और पूर्व सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को मैदान में उतर ने के संकेत दिए हैं जो कि इस चुनाव में फिर से बीजेपी अपनी जीत को यथावत रख पाएगी या फिर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीत पाएगी बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग ली जा रही हैं। इस बार क्या कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ जी को फिर से मैदान बीजेपी पार्टी लोकसभा चुनाव में उतारेगी या किसी नए चहरे को मैदान में उतार सकती है।

Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: रणनीति पर चुनावी चर्चा

Jaipur Rural Lok sabha Election 2024: जयपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी हार को भुला कर नईं रणनीति पर विचार कर उसके बाद मैदान में अपना उम्मीद्वार उतारेगै। पिछली बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वार कृष्णा पूनिया जी को हार का सामना करना पड़ा था। और वर्तमान में विधायक के चुनाव भी हार चुके हैं। अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी फिर से मैदान में उतार सकते है या किसी अन्य व्यक्ति को मैदान में उतार सकते है। जब तक टिकट वितरण नही किया जा सकता हैं उससे पहले कुछ नहीं के सकते है।


कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ – भाजपा

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय सेना में सेवानिवृत्त कर्नल थे। और वह दिसंबर 2023 से राजस्थान सरकार में उद्योग और वाणिज्य, युवा मामले और खेल विभाग में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत थे । कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ 2014 से 2023 तक जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा में संसद सदस्य थे। और वर्तमान में विधायक है।

X



कृष्णा पूनिया – कांग्रेस

कृष्णा पूनिया

कृष्णा पूनिया एक भारतीय डिस्कस थ्रोअर है। इन्होंने 11 अक्टूबर 2010 में दिल्ली में आयोजित किये राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल मैच में क्लीन स्वीप कर ६१.५१ मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। इसके पश्चात 2011 में भारत सरकार ने नागरिक सम्मान में इन्हें पद्मश्री का पुरस्कार दिया गया था। और 2018 में कांग्रेस पार्टी से विधायक बने थे। और 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था।

X


जयपुर ग्रामीण 2019 लोक सभा परिणाम

  • जीत का अंतर:- 3,93,171
  • जीत के अंतर का प्रतिशत:- 30.80%
  • डाले गए मतों का प्रतिशत:- 67.8 %
  • कुल वोट पड़े:- 12,76,693
  • कुल मतदाता:- 18,97,332
पार्टीउम्मीदवारवोट मिलेपरिणाम
बीजेपीकर्नल राज्यवर्धन राठौड़800051जीते
कांग्रेसकृष्णा पूनिया520374हारे
Jaipur Rural Lok Sabha Election 2019 Result Overview

जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र

  • कोटपुतली
  • विराटनगर
  • शाहपुरा
  • फुलेरा
  • झोटवाड़ा
  • आमेर
  • जमवारामगढ़
  • बानसूर DISTRICT ALWAR

ये भी पढ़ें- Kota Lok Sabha Election 2024: चुनाव में नई रणनीति

Leave a comment