विधानसभा के 2024 का पहला सत्र शुरू होते ही विपक्ष और RLP पार्टी के संयोजक हनुमान बेनिवाल ने हंगामा कर दिया। RPSC भंग करो के पोस्टर भी दिखाए गए। यह सब राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया और X पर काफी चर्चा में है।
हनुमान बेनिवाल और कई विधायकों ने RPSC भंग करो के नारे लगाते हुए पोस्टर भी दिखाए जिस पर लिखा था RPSC भंग करो।
हनुमान बेनिवाल ने कुछ समय पहले ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने कहा कि “भजनलाल सरकार ने कहा था कि उनकी सरकार आते ही वो RPSC को भंग कर देंगे, सरकार आ गई लेकीन RPSC को भंग क्यों नहीं किया जा रहा है।”
19 जनवरी 2024 को पहली विधानसभा का 16 वां सत्र जैसे ही शुरू हुआ हनुमान बेनिवाल ने नारे लगाए और पोस्टर दिखाते हुए कहा कि “RPSC भंग करो” नारे लगाते हुए हनुमान बेनिवाल सदन के वेल में पहुंच गए और राज्यपाल को पोस्टर दिखाते हुए नारे लगाए और RPSC को भंग करने की मांग की, ये सब तब हुआ जब राज्यपाल अभिभाषण दे रहे थे।
इसके बाद सता पक्ष ने हनुमान बेनिवाल को कहा की वो अपनी सीट पर आकर बैठ जाएं लेकिन हनुमान बेनिवाल लगातार अपनी बात रखते नज़र आए इसी बीच जोगाराम पटेल और मदन दिलावर के साथ उनकी हल्की बहस भी हुई।
आज के अभिभाषण में भजनलाल सरकार के विजन की चर्चा हुई और राज्यपाल ने कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इसके बाद हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया और दुबारा 12:25 पर कार्यवाही शुरू हुई इसके तीन नवनिर्वाचित विधायकों को सपथ भी दिलाई गई है।
यह भी पढ़े- RPSC 1st Grade New Vacancy 2024: पाठयक्रम, योग्यता, आवेदन कैसे करें