CTET July 2024 Form Start: सीटीईटी जुलाई 2024 के आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू

barmerpress.com
barmerpress.com
CTET July 2024 Form Start: सीटीईटी जुलाई 2024 के आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू

CTET July 2024 Form Start: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी जुलाई 2024 के आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू हो गए हैं, जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। सीटीईटी 2024 के आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की अन्तिम तिथि, ऑफीशियल वैबसाइट का लिंक सहित सभी जानकारियां नीचे दी गई है –

परीक्षा संचालन निकायकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
डिप्लोमा/Courseकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(CTET)
आवेदन अंतिम तिथि2 अप्रैल 2024
परीक्षा तिथि7 जुलाई 2024
परीक्षा माध्यमऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in
CTET July 2024 Form Start Overview

CTET July 2024 Form Start

CTET July 2024 Form Start: CTET July 2024 के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं जिसका नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी किया गया है। इस बार सीटीईटी जुलाई 2024 की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया गया है। सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन 7 मार्च 2024 से 2 अप्रैल 2024 तक भरें जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं।

Exam date CTET 2024 (परीक्षा तिथि)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीटीईटी जुलाई 2024 के आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू कर दिए है, इसके आवेदन की अन्तिम तिथि 2 अप्रैल 2024 तय की गयी है, जो अभ्यर्थी CTET जुलाई 2024 में Level-1 और Level-2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है, CTET जुलाई 2024 की परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। आवेदन कैसे करें, आवेदन शुल्क की जानकारी भी नीचे दी गई है ध्यान पूर्वक पढें

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • CTET L1 के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की हो साथ ही D.Ed या JBT या B.El. Ed. या फिर B.Ed का डिप्लोमा होनी अनिवार्य है |
  • CTET L2 के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक स्तर का ज्ञान (ग्रेजुएट) हो साथ ही B.El. Ed. या फिर B.Ed का डिप्लोमा होनी अनिवार्य है |

Exam Pattern (परीक्षा पैटर्न)

  • वैकल्पिक प्रश्न
  • परीक्षा अवधि : 2:30 घंटे
  • प्रश्नों की संख्या : 150
  • कुल अंक : 150
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं.

CTET Level 1 Exam Overview

विषयप्रश्नअंक
गणित3030
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
पर्यावरण अध्ययन (EVS)3030
भाषा I3030
भाषा II3030
Total150150
CTET Level 1 Exam Pattern Overview

CTET Level 2 Exam Overview

विषयप्रश्नअंक
गणित और विज्ञान या
सामाजिक विज्ञान
6060
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
भाषा I3030
भाषा II3030
Total150150
CTET Level 2 Exam Pattern Overview

Fee (आवेदन शुक्ल)

सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए है इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1 पेपर के लिए General/OBC वर्ग की शुल्क 1000/- और SC/ST/PWD के लिए 500/- रुपए प्रतिअभ्यर्थी निर्धारित है। 1 और 2 दोनों पेपर General/OBC के लिए आवेदन शुल्क 1200/- और SC/ST/PWD के लिए 600/- रुपए प्रतिअभ्यर्थी निर्धारित है। इसकी परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जायेगी और इसके आवेदन की अन्तिम तिथि 2 अप्रैल 2024 है।

CategoryPaperFee
General/OBC (NCL)11000/-
SC/ST/PWD1500/-
General/OBC (NCL)1 & 2 दोनों1200/-
SC/ST/PWD1 & 2 दोनों600/-
CTET July 2024 Form Start Fee Overview

How To Apply For CTET July 2024? (आवेदन प्रक्रिया)

CTET July 2024 Form Start: सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन 7 मार्च से 2 अप्रैल 2024 तक भरे जानें है, इसकी परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जायेगी। आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  2. अब CTET July 2024 Form Start पर क्लिक करें।
  3. अब अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर सहित पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें।
  4. फॉर्म भरने के बाद सबमिट(Submit) पर क्लिक करें।
  5. अब आवेदन शुल्क(Fees) का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  6. आप फ़ॉर्म भरने के बाद इसकी प्रिंट(Print) निकाल कर सुरक्षित रख लें।

Important Dates (आवश्यक तिथि)

फॉर्म प्रारंभ7 मार्च 2024
अंतिम तिथी2 अप्रैल 2024
Exam Date7 जुलाई 2024
CTET July 2024 Form Start Important Dates
आधिकारिक वेबसाइटClick here
अप्लाई ऑनलाइनClick here
सुचनाPDF
CTET July 2024 Form Start Important Links

FAQ

CTET July 2024 Form Start?
सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

सीटीईटी जुलाई 2024 आवेदन अन्तिम तिथि?
2 अप्रैल 2024 तक सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

CTET July 2024 Official Website?
ctet.nic.in

CTET July 2024 Exam Date?
सीटीईटी जुलाई 2024 की परीक्षा 7 जुलाई 2024 को निर्धारित है।

CTET Full Form?
Central Teacher Eligibility Test(CTET)

Rajasthan PTET 2024 Form Start: राजस्थान पीटीईटी के आवेदन शुरू

Leave a comment