Churu Lok Sabha Election 2024: चुनावी चर्चा

barmerpress.com
barmerpress.com
Churu Lok Sabha Election 2024: चुनावी चर्चा

Churu Lok Sabha Election 2024: चुरू लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा 2019 का चुनाव बीजेपी पार्टी ने जीता था। और बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिला था । 2019 के चुनाव में राहुल कस्वां जी ने जीता था। इनका परिवार वर्षो से राजनीति में है। और इनके एरिया में इनका वर्षस्व ज्यादा है। इनके सामने रफीक मंडेलिया जी कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्टी में थे। काफी टकर दी थी पर इनको हार का सामना करना पड़ा था।

चुनाव की तारीखअभी जारी नहीं
बीजेपी उम्मीदवारअभी जारी नहीं
कांग्रेस उम्मीदवारराहुल कस्वां
Churu Lok Sabha Election 2024 Overview

चुरू लोकसभा क्षेत्र में जागरूक जनता ज्यादा मतदाता है और शिक्षित भी है। यहा के लोग तो फिर जो जनता चाहती हैं। उनको ही चुनाव जिताती है। इस क्षेत्र में जातीय समीकरण भी काम करता है।

Churu Lok Sabha Election 2024

चुरू लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कही बड़े बड़े नेता लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि पार्टीयां किनको टिकट देती है ।

Churu Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 12 मार्च 2024 को जारी की है जिसमे चुरू सीट पर राहुल कस्वां को टिकट दिया है | जिन्होंने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की है |

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुरू सीट पर राहुल कस्वां को टिकट दिया है |

राहुल कस्वां

राहुल कासवान अथवा राहुल कस्वां चूरू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 17वीं लोकसभा वर्तमान में भाजपा सांसद हैं। और 16वीं लोकसभा में भी चुरू क्षेत्र से सांसद रह चुके है  वो पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और कमला कासवान के पुत्र हैं। उनके पिता चार बार सांसद रह चुके हैं। व शेखावाटी क्षेत्र में सबसे कद्दावर नेताओं में से एक बड़ा परिवार है। ।

रफीक मंडेलिया

रफीक मंडेलिया

रफीक मंडेलिया लोकसभा चुनाव 2019 का चुनाव में खड़े हुए थे। और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता भी है।

चुरू 2019 लोक सभा परिणाम

जीत का अंतर:-  3,34,402
जीत के अंतर का प्रतिशत:-  25.20%
डाले गए मतों का प्रतिशत:-  68.2 %
कुल वोट पड़े:- 13,28,422
कुल मतदाता:-  19,62,475

पार्टीउम्मीदवारवोट मिलेपरिणाम
बीजेपीराहुल कस्वां792999जीते
कांग्रेसरफीक मंडेलिया406695हारे
Churu Lok Sabha Election Result 2019 Overview

चुरू लोकसभा क्षेत्र

  • सादुलपुर
  • तारानगर
  • सरदारशहर
  • चूरू
  • रतनगढ़
  • सुजानगढ़
  • नोहर
  • भादरा

Rajasthan Lok sabha election result 2019: सभी 25 सीटों का विवरण और सांसदों की लिस्ट

Leave a comment