राजस्थान में 25 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव हुआ है, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाना है। इसी बीच बाड़मेर क्षेत्र के बायतु विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चा का विषय रहा है। आईए जानते हैं कि किसका पलड़ा भारी है बायतु विधानसभा क्षेत्र में –
बायतु विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार
- बायतु विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी से बालाराम मूंढ चुनाव लड़ रहे हैं। बालाराम मूंढ संघ से जुड़े हुए हैं, बाड़मेर से बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं और पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं।
- कांग्रेस के बायतु विधानसभा क्षेत्र से हरिश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। यह 2009 में पहली बार बाड़मेर से सांसद बने थे, और 2014 में हार का सामना किया। 2018 में बायतु से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी है, और राहुल गांधी के साथ काफी मिलना जुलना है।
- आरएलपी पार्टी से उम्मेदाराम बेनिवाल बायतु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। उम्मेदाराम बेनिवाल ने वर्तमान में ही जिला परिषद का चुनाव लड़ा था जिसमे जीत दर्ज कराई थी। और 2018 में आरएलपी पार्टी से प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में उतरे और हरिश चौधरी को काफी टक्कर दी थी।
इन तीन बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार काफी चर्चा में है।
बायतु विधानसभा क्षेत्र का इतिहास
यह विधानसभा सीट 2008 में बनी और यहां से पहली बार कर्नल सोनाराम चौधरी ने जीत अपने नाम दर्ज की थी। फिलहाल इस विधानसभा चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में हैं। और इनके सामने बीजेपी से केके विश्नोई है।
2013 में बीजेपी से कैलाश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत दर्ज कराई थी और 2018 में तीनों पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस, आरएलपी के बीच टक्कर का माहौल था, जिसमे आरएलपी के प्रत्याशी के रुप में हनुमान बेनिवाल ने बायतु से उम्मेदाराम बेनिवाल को टिकट दिया था जिन्होंने बीजेपी को तीसरे नंबर पर धकेलते हुए हरिश चौधरी को चुनावी मैदान में टक्कर दी और दूसरा स्थान प्राप्त किया था और कांग्रेस से हरिश चौधरी ने विजय हासिल की थी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
इस बार कांग्रेस से प्रत्याशी हरिश चौधरी चुनाव लड़ें और बीजेपी से बालाराम मूंढ चुनाव लड़ें और आरएलपी पार्टी से प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल बायतु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं । बायतु में इन तीन बड़ी पार्टियों के बीच काफी टक्कर है। इस बार बायतु विधानसभा क्षेत्र से 2 लाख 10 हजार के करीब वोट पड़े हैं।
चुनाव प्रचार
राजनितिक विशेषज्ञों ने बताया कि बीजेपी के प्रत्याशी बालाराम मूंढ (60) जब चुनाव मैदान में उतरे तो सामने कांग्रेस और आरएलपी से टक्कर होने के कारण उनके प्रचार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्राचर के लिए बायतु आए थे और वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चौधरी के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी ने भी बायतु आकर उनका प्रचार किया इसी तरह आरएलपी के प्रत्याशी का साथ देने के लिए हनुमान बेनिवाल आए और उम्मेदराम बेनीवाल का प्रचार किया था। इसलिए बायतु विधानसभा क्षेत्र काफी चर्चा में रहा था।
बायतु विधानसभा क्षेत्र से किसका पलड़ा भारी?
- राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर 2023 को संपन्न हो गए जिसका परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाना है, अगर बाड़मेर क्षेत्र में बायतु विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो कांग्रेस के प्रत्याशी हरिश चौधरी चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट में काफी रिलैक्स नजर आए कभी कैरम बोर्ड के साथ कभी शादी ब्याह में जाते हुए पोस्ट कर अपना अंदाज दिखाया।
- वही अगर बीजेपी से बालाराम मूंढ भी नरेंद्र मोदी की सभा के बाद काफी चर्चा में है और चुनाव के बाद उन्हे भी परिणाम का इंतजार है और काफी टक्कर में होने का दावा है।
- आरएलपी से उम्मेदराम बेनीवाल पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चौधरी को काफी टक्कर दी थी और इस बार भी टक्कर का माहौल है, आरएलपी को जाट वोटर्स का फायदा होने से उम्मेदराम बेनीवाल को बायतु से फायदा हो सकता है।
इसी तरह तीनो उम्मीदवारों के बीच टक्कर का माहौल है।
Rajasthan election 2023 के परिणाम 3 दिसंबर 2023 को घोषित होने है।
FAQ
बायतु विधानसभा क्षेत्र कब बना ?
2008
बायतु विधानसभा क्षेत्र 2023 में कितने वोटर है ?
250157
बायतु से 2023 के प्रत्याशी ?
बीजेपी से बालाराम मूंढ, कांग्रेस से प्रत्याशी हरिश चौधरी, आरएलपी पार्टी से उम्मेदाराम बेनिवाल
यह भी पढ़े –
Barmer: गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से किसकी जीत पक्की है जानें – Latest news