क्या है अन्नपूर्णा रसोई योजना 2024: 8 रुपए में भरपेट खाना

barmerpress.com
barmerpress.com
क्या है अन्नपूर्णा रसोई योजना 2024: 8 रुपए में भरपेट खाना

राजस्थान सरकार ने 6 जनवरी 2024 से श्री अन्नपुर्णा रसोई योजना 2024 की शुरुआत की है इस योजना में 8 रुपए में भरपेट खाना दिया जायेगा। आइए इस योजना के इतिहास के बारे में जानते हैं।

अन्नपुर्णा रसोई

अन्नपूर्णा रसोई योजना 2024: सबसे पहले इस योजना को राजस्थान में वसुंधरा राजे सरकार ने दिसंबर 2016 में शुरू किया जिसमें 5 रुपए में नाश्ता व 8 रुपए में खाना दिया जाता था। यह योजना मोबाइल किचन (रसोई वैन) के रूप में शुरू हुई थी। इस योजना की शुरुआत 12 बड़े शहरों से हुई थी।

- Advertisement -

इंदिरा रसोई योजना (कोई भुखा न सोए)

इसके बाद जब अशोक गहलोत सरकार आई तब इस योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना (कोई भुखा न सोए) की टैगलाइन के साथ 20 अगस्त 2020 में दुबारा शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 8 रुपए में भरपेट खाना दिया जाता था, जिसमे per plate लागत 20 रुपए थी सरकार द्वारा 12 रुपए अनुदान दिया जाता और 8 रुपए लाभार्थी को देने होते थे। इंदिरा रसोई योजना में 1 फरवरी 2022 में परिवर्तन किया गया जिसमे कुल लागत 25 रुपए हुई जिसमे सरकार का अनुदान 17 रुपए हुआ और 8 रुपए लाभार्थी को देने थे। इस योजना की टैगलाइन थी की कोई भुखा न सोए और इसकी शुरूआत 358 रसोई से हुई थी जिसको बढ़ाकर 2022–23 में 1000 रसोई कर दिया गया।

इंदिरा रसोई योजना में 8 रुपए में 450 ग्राम खाना दिया जाता था जिसमे 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 250 ग्राम चपाती और अचार दिया जाता था।

- Advertisement -

इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण)

अभी तक यह योजना सिर्फ बड़े बड़े शहरों में ही जारी थी इसके बाद कांग्रेस सरकार ने इसे इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) की घोषणा बजट 2023–24 में शुरूआत की इस योजना का प्रारंभ 10 सितंबर 2023 में झिलाई, निवाई टोंक से हुआ जिसमे शुरुआत में 400 रसोई थी और इसका टारगेट 1000 रसोई था। इसे 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों में शुरू की गई।

श्री अन्नपुर्णा रसोई योजना 2024

अन्नपूर्णा रसोई योजना 2024: 2024 में बीजेपी सरकार ने इसका नाम बदलकर श्री अन्नपुर्णा रसोई योजना 2024 कर दिया गया है जिसकी शुरुआत 6 जनवरी 2024 से हो चुकी है, इस योजना में कुल लागत 30 रुपए है जिसमे सरकार 22 रुपए का अनुदान देती है बाकी 8 रुपए लाभार्थी को देने होते हैं।

- Advertisement -

श्री अन्नपुर्णा रसोई योजना 2024 के तहत 600 ग्राम खाना दिया जाता है जिसमे 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल, मिलेट्स (खिचड़ी), अचार दिया जाता है।

आप इस योजना का लाभ मात्र 8 रूपए में श्री अन्नपुर्णा रसोई से भरपेट खाना खा सकते है। लाभार्थी को सिर्फ 8 रुपए में 600 ग्राम खाना दिया जायेगा और बाकि 22 रुपए सरकार की तरफ से अनुदान होगा।

यह भी पढ़े- UGC NET Result 2024 Released: परिणाम घोषित यहां से चेक करे

- Advertisement -

FAQ

अन्नपुर्णा रसोई योजना की शुरुआत किसने की?

सबसे पहले वसुंधरा राजे सरकार ने दिसंबर 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी।

अन्नपुर्णा रसोई योजना 2024 की शूरुआत कब हुई?

6 जनवरी 2024 को भजनलाल सरकार ने इस योजना में कुल बदलाव किए हैं।

इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत कब हुई ?

इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2020 को अशोक गहलोत सरकार द्वारा की गई।

Leave a Comment