BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024: 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

Mangilal Siyag
Mangilal Siyag - Writter
BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024: इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी ने पहली सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में नए चहरे भी है और पुराने चहरे भी है। इस बार जो नए कैंडीडेट को मैदान में उतारा है वो क्या इस बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर पाएंगे या फिर बीजेपी पार्टी ने जो नए चहरे मैदान में उतारे हैं वो पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे? इस बार लोकसभा चुनाव कुछ रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं।

BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024: लोकसभा चुनावों के मैदानी रण में युद्ध की शुरुआत हो चुकी है, बीजेपी ने राजस्थान लोकसभा चुनाव मैदान में उम्मीद्वारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी पार्टी की टैग लाइन “”अबकी बार 400 पार””  यह टैग लाइन बीजेपी की पहली सूची के साथ अलग से लिखा हुआ देखने को मिला है। अब देखना है की इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी कितनी सीटें जीत हासिल कर पायेगी ।

BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024

बीजेपी पार्टी की लोकसभा चुनाव 2024 की पहली सूची इस प्रकार से है-

गजेन्द्र सिंह शेखावत को जोधपुर से, कैलाश चौधरी को बाड़मेर से, देवेन्द्र झाझरीया को चुरू से, लुंभाराम चौधरी को जालौर-सिरोही से, ओम बिरला को कोटा-बूंदी से ऐसे कुल 15 नामों की लिस्ट जारी की है जिनकी सूची नीचे दी गई है

नामलोकसभा क्षेत्र
श्री गजेन्द्र सिंह शेखावतजोधपुर
श्री कैलाश चौधरीबाड़मेर
श्री रामस्वरूप कोलीभरतपुर
श्री देवेन्द्र झाझरीयाचुरू
श्री लुंभाराम चौधरीजालौर-सिरोही
श्री ओम बिरलाकोटा-बूंदी
श्री अर्जुनराम मेघवालबीकानेर
श्री सीपी जोशीचित्तौड़गढ़
श्री स्वामी सुमेधानंद सरस्वतीसीकर
श्री ज्योति मिर्धानागौर
श्री दुष्यंत सिंहझालावाड़-बारां
श्री भूपेंद्र यादवअलवर
श्री पीपी चौधरीपाली
श्री मन्नालाल रावतउदयपुर
श्री महेन्द्रजीत सिंहमालवीय
BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024

BJP 1st list Rajasthan loksabha election 2024: बीजेपी पार्टी की पहली सूची में कुछ नए नाम लोकसभा चुनाव में मैदान में उतारे गए है, बाकी सूची और कितने नए नाम आते हैं। उसके बाद पता चलेगा कि इस बार लोकसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी है।
इस बार जालौर और चूरू लोकसभा क्षेत्र से जो सांसद थे उनकी टिकट काटना कुछ बड़ा उल्ट फेर हैं। इन क्षेत्रो में बीजेपी पार्टी को नुकसान होगा या फिर फायदा यह आने वाले चुनावों में पता चलेगा. जिसकी टिकट नहीं दिया उनको बीजेपी पार्टी कैसे समझाइश कर पायेगी।

Leave a comment