Barmer Loksabha election 2024: कौन होगा इस सीट का दावेदार

barmerpress.com
barmerpress.com
Barmer Loksabha election 2024: कौन होगा इस सीट का दावेदार

Barmer Loksabha election 2024: बाड़मेर लोकसभा चुनाव में अबकी बार नए चहरे देखने को मिल सके हैं इस चुनाव में भाजपा (BJP), कांग्रेस (INC) और रालोपा (RLP) पार्टीया अपने अपने उम्मीदवार उतारेगी मैदान में। लोकसभा चुनाव जल्द ही आने वाले है, लगभग मार्च माह में आचार संहिता लागु हो सकती है | राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों के लिए दावेदारी ठोकना शुरू कर दिया है आज हम बात करेंगे बाड़मेर लोक सभा सीट पर कौन-कौन दावेदार है |

Barmer Loksabha election 2024

Barmer Loksabha election 2024: बाड़मेर लोकसभा 2024 के लिए कैलाश चौधरी को भाजपा ने अपना दावेदार घोसित किया है| बीजेपी ने 2 मार्च 2024 को 25 में से 15 सदस्यों की लिस्ट जारी की है जिसमे बाड़मेर से कैलाश चौधरी पर विश्वास जताया है |

- Advertisement -

लिस्ट जारी होने के बाद कैलाश चौधरी ने अपने x अकॉउंट पर लिखा –

” कोटि-कोटि आभार,
विश्वास है फिर एक बार भाजपा सरकार..! भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। ”

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार व वर्तमान सांसद श्री कैलाश चौधरी के लिए अबकी बार मुस्किले बढ़ सकती है। इस बार 2024 लोकसभा चुनाव में दावेदारी कर रहे श्री सांगाराम जांगिड़ पूरे बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रोग्राम कर रहे हैं। फुल एक्टिव मूड़ में अपने क्षेत्र में नजर आ रहे है, और बड़े – बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की जा रही है। हाल ही में उन्होंने मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात की है |

Barmer Loksabha election 2024: दूसरी ओर कोग्रेस पार्टी में भी इस बार बड़ा उलट फेर होने वाला है पिछली बार कॉग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री मानवेंद्र सिंह थे और कांग्रेस पार्टी ने अपना भरोसा भी जताया था पर उस भरोसे पर खरे उतर नहीं पाए थे इस बार भी टिकट मिलने कि संभावना जताई जा रही है।

- Advertisement -

कांग्रेस पार्टी में 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए श्री कर्नल सोनाराम चौधरी विधान सभा चुनाव लड़े थे ओर हार का सामना करना पड़ा था इस बार कांग्रेस पार्टी की और से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच श्री हरीश चौधरी का नाम भी सामने आना शुरू हुआ है। अब देखते हैं किसके भाग्य में काग्रेस पार्टी की टिकट लिखी है, साथ ही बाड़मेर की जनता चाहेगी उसकी को पार्टी टिकट देगी।

Barmer Loksabha election 2024: अबकी बार तीसरा मोर्चा भीं मैदान में अपना उम्मीदवार उतार सकते है। तीसरे मोर्चे में रालोपा पार्टी बाड़मेर क्षेत्र में बहुत बड़ा करेज है युआओ में साथ ही बायतु विधान सभा चुनावों में रालोपा पार्टी अपना उम्मीदवार श्री उमेदाराम बेनिवाल को मैदान में उतारा था थोड़े मार्जन से हार गए थे।

इसलिए हार के गम को भुलाने के लिए बायतु की जनता के द्वारा श्री उमेदाराम बेनिवाल को तन मन धन से सहयोग किया। शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले उम्मेदाराम बेनिवाल जनता के बिच में रहकर फिर से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। प्रत्येक क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। उमेदाराम बेनिवाल मैदान में आने से दोनों पार्टीयो की जीत इतनी आसान नहीं होगी।

- Advertisement -

कौन – कौन दावेदार

बीजेपीकांग्रेसनिर्दलीय
कैलाश चौधरीहेमाराम चौधरीउम्मेदाराम बैनीवाल
कर्नल सोनाराम चौधरीरविंद्रसिंह भाटी
सुनीता चौधरीडॉ प्रियंका चौधरी
लक्ष्मण गोदाराफ़तह ख़ान
रूपाराम मेघवालसांगाराम जांगिड
शम्मा बानो
Barmer Jaisalmer Lok Sabha contender 2024

कैलाश चौधरी – बीजेपी

कैलाश चौधरी को एक राजनीतिज्ञ भी कह सकते है तथा वर्तमान में वो केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार हैं। वो बाड़मेर से लोकसभा सांसद हैं। पूर्व में वो बायतु से विधायक रहे। कैलाश चौधरी पूर्व में लम्बे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से भी जुड़े हुए हैं। बीजेपी किसान मोर्चा राजस्थान के अध्यक्ष रहे है।



सांगाराम जांगिड़ – बीजेपी

सांगाराम भारतीय पुलिस सेवा की और बडे़ पद पर रहकर कार्य किया । अब वो रिटायरमेंट के एक साल और ‘ऑपरेशन बावरिया’ के 14 साल बाद सांगाराम जांगिड़ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ को लेकर सुर्खियों में रहे थे। अब रिटायरमेंट के बाद भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय कार्यकता की तरह लोगों से जुड़ रहे है अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं।



मानवेंद्र सिंह – कांग्रेस

कर्नल मानवेन्द्र सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व बाड़मेर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से (2004-2009)सांसद रहे और वो बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे थे वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य है।



उमेदारा राम बेनिवाल – आरएलपी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं बाड़मेर RLP पार्टी की प्रमुख नेता उम्मेदाराम बेनीवाल वर्तमान में बाड़मेर जिला परिषद सदस्य हैं।
2018 में विधानसभा चुनाव में उम्मेदाराम बेनीवाल ने बायतु विधानसभा सीट से चुनाव लड़



कर्नल सोनाराम चौधरी – कांग्रेस

कर्नल सोनाराम सेना में रह चुके हैं, वर्तमान में सेवानिवृत है हाल ही में विधानसभा सभा 2023 का चुनाव लड़ चुके हैं। राजस्थान की राजनीति में काफी चर्चित नेता रह चुके हैं। इस बार भी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सकते है।


बाड़मेर 2019 लोक सभा परिणाम

बाड़मेर के लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के उम्मीदवार श्री कैलाश चौधरी विजय हुए थे। और उनके सामने कांग्रेस के उम्मीदवार श्री मानवेंद्र सिंह हारे थे। बीजेपी के उम्मीदवार के जितने की वजह रालोपा पार्टी के गठबंधन होने से जीत आसान हो गई

यह भी पढ़ें- Rajasthan Lok sabha election result 2019: सभी 25 सीटों का विवरण और सांसदों की लिस्ट

2019 में कुल मतदाताओ की जानकारी

कुल मतदाता23,20,339
कुल वोटिंग14,22,271
जीत का अंतर3,23,808
जीत के अंतर का प्रतिशत22.80%
डाले गए मतों का प्रतिशत62.1%
Barmer Loksabha election 2019 Voters

बाड़मेर क्षेत्र में जातिगत समीकरण

Barmer Loksabha election 2024: भारत की दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा सीट बाड़मेर में जातिगत समीकरण के आधार पर चुनाव होते है जाट-राजपूत मतदाताओं का बाहुल्य ज्यादा है इस बार बाड़मेर के लोकसभा चुनाव के समीकरण चेंज होते नजर आ रहे हैं।
बाड़मेर लोकसभा सीट पर लगभग 18.5 लाख वोटर्स है. इस सीट पर जाटों और राजपूतों का बाहुल्य क्षेत्र के साथ ही SC ST जातियां का भी इस चुनाव में बाहुल्य है। इस क्षेत्र में चुनाव इस बार रोचक होने वाले हैं।

लोकसभा चुनाव से पहले जो विधान सभा के चुनाव को एक सेमीफाइन की तरह देखा जा रहा है। साथ ही कांग्रेस अपनी हार का बदला लेने के लिए अपने एक्टिव मूड़ में है। अपनी विधानसभा की हार को वापस लोकसभा की जीत में बदलने के लिए अपने कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जा रही हैं।

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं

बाड़मेर
शिव
बायतू
पचपदरा
सिवाना
गुढ़ामलानी
चौहटन
जैसलमेर विधान सभा सीटें शामिल हैं।
total 8 assembly seats in Barmer-Jaisalmer Lok Sabha constituency
Leave a Comment