Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024: राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Mangilal Siyag
Mangilal Siyag - Writter
Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024: राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024: राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, पाठयक्रम और विधि रचनाकार भर्ती से जुडी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

विधि रचनाकार भर्ती RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की गई है, 2024 राजस्थान विधि रचनाकार भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विधि रचनाकार भर्ती 2024 की परीक्षा तिथि 14 जुलाई 2024 है|

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024

RPSC विधि रचनाकार भर्ती के कुल 9 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी मेन वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। RPSC विधि रचनाकार भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 तक कर सकते हैं।

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 की सामान्य जानकारी :-

परीक्षा तिथि14 जुलाई 2024
रिक्त पद9
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अंतिम तिथि4 फरवरी 2024
योग्यताBA, LLB
आयु सीमा21 से 40 वर्ष तक

रिक्त पद

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने विधि रचनाकार भर्ती के 9 पोस्ट हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं। सामान्य वर्ग हेतु 3 पद रिक्त हैं, E.W.S हेतु 1 पद, SC वर्ग के लिए 2 व ST वर्ग में 1 पद रिक्त हैं और OBC कैटेगरी में 2 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते है।

कैटेगरीरिक्त पद
General3
E.W.S.1
SC2
ST1
OBC2
Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 Post

आवेदन प्रक्रिया

विधि रचनाकार भर्ती 2024 का आवेदन ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाईट के माध्यम से होगा इस्छुक आवेदक नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अंतिम तिथि

4 फरवरी 2024 रात्री 12:00 बजे तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

योग्यता

जिन अभ्यर्थियों के पास पुरानी स्कीम के तहत 2 साल के कोर्स और नई स्कीम के तहत 3 साल का कोर्स LLB किया होना चाहिए।

BA में अंग्रेजी और हिंदी विषय (अन्यथा कोई एक विषय वैकल्पिक) होना चाहिए।

  • LLB
  • B.A. (Hindi/Eng.)

आयु सीमा

  • 21 से 40

21 से 40 वर्ष तक जनरल कैटिगरी की महिला को आयु सीमा में 5 वर्ष की छुट दी गई है।
अन्य वर्ग को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

वेतन

  • 16000* से 40000* रुपए प्रति माह तक
  • विधि रचनाकार पद का पे मैट्रिक्स लेवल L-11 है (ग्रेड पे 4200/-)

परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 परीक्षा के लिए 100 अंक, 100 अंक के दो पेपर होंगे|

विषयअंक
अंग्रेजी से हिंदी या कोरेस्टीट्यूशन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य भाषा में अनुवाद। (अभ्यर्थी को, प्रेस लेखों, सरकारी संकल्पों, विधानों, नियमों और निर्देशों से हिंदी या अंग्रेजी किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने और इनकी रचनाओं में उपयोग में आने वाली सामान्य अभिव्यक्ति, हिंदी से अनुवाद या क्लिच आदि को समझाने की आवश्यकता होगी।) तथा अभ्यर्थी अपने सेलेब्स को देखकर तैयारी करे।100
हिंदी या अन्य विशेष भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद, (उम्मीदवारों को प्रेस लेखों, भाषणों आदि से अंग्रेजी या किसी अन्य भाषा में अनुवाद करना आवश्यक होगा)100
मौखिक परीक्षा: जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में ऐसे न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करते हैं जो आयोग द्वारा अपने विवेक से तय किए जा सकते हैं, उन्हें व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें 25 अंक होंगे। आयोग अपने विवेक से प्रत्येक पेपर में एक और कुल मिलाकर तीन तक ग्रेस मार्क दे सकता है। आयोग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा में न्यूनतम अर्हक अंक अन्य उम्मीदवारों के लिए निर्धारित अंकों से कम तय कर सकता है। इस प्रकार दिए गए अंक प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों में जोड़े जाएंगे अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर बने रहें।25

चयन प्रक्रिया

RPSC Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 में आवेदन करने के लिए चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन, चिकित्सा परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी को सिलेक्ट किया जायेगा।
लिखित परीक्षा
वायवा (इंटरव्यू)
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल जांच

आवेदन शुक्ल

सामान्य/ओबीसी वर्ग 600/- रुपए

SC/ST 400/-

दिव्यांग 400/-

आवेदन कैसे करें?

Vidhi rachnakar vacancy 2024 में आवेदन करने के लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ऑफिशल वेबसाईट पर जाना होगा इसके बाद में..

  1. News and Events के ऑप्शन पर क्लिक करे |
  2. विधि रचनाकार भर्ती का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  3. एक नया एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा, उस मे दी गई जानकारी को भरे।
  4. सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें ।

इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें, आपका आवेदन हो चुका है।

वेबसाइट :- rpsc.rajasthan.gov.in

आवश्यक लिंक

सूचनाClick here
ऑफिसियल वेबसाइटClick here
आवेदन करेंClick here

यह भी पढ़ें- Rajasthan Animal Attendant Recruitment 2024: पशु परिचर के लिए 5934 पदों पर भर्ती Latest update

FAQ

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 का एग्जाम कब होगा?

14 जुलाई 2024

राजस्थान विधि रचनाकार 2024 में कितने पद है?

9 पद

Rajasthan Vidhi Rachnakar Bharti 2024 का पेपर कितने नंबर का होता है?

225 अंक

Vidhi rachnakar Education योग्यता क्या है?

BA & LLB

अगर आप विधि रचनाकार भर्ती या किसी भी अन्य भर्ती परीक्षा से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करे।

Leave a comment