Rajasthan internet ban: राजस्थान की सरकार ने कल 7 जनवरी 2024 को इंटरनेट बंद का ऐलान किया है | राजस्थान में कई जिलों में कल रहेगा इंटरनेट बंद जानें क्या है कारण
Rajasthan internet ban
Rajasthan internet ban: इन्टरनेट सेवा बंद होने की वजह क्या है वो आप देख सकते है।
राजस्थान के विभिन्न जिलो में रविवार को इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है । 7 जनवरी को 11 से दोपहर 2 बजे तक नेटबंदी की जाएगी। अजमेर , कोटा, जयपुर, जोधपुर, व उदयपुर जिलों के अंदर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
क्यों बंद रहेगी इन्टरनेट सेवा?
Rajasthan internet ban: राजस्थान के अंदर पिछले साल विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अंदर सभी प्रकार के अधिकतर पेपर परीक्षाओं के लीक हो चुके हैं इसको लेकर इन्टरनेट सेवा बंद करने के लिए राजस्थान की नई सरकार द्वारा नई – नई योजना बनाई जा रहे हैं और इसी बीच 07 जनवरी को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 आयोजित होने वाली है इसको ध्यान में रखते हुए कोई पेपर लीक ना हो इसको लेकर राजस्थान के अंदर विभिन्न जिलों के अंदर इंटरनेट सेवा बंद रहेगी ।
परीक्षा समय
राजस्थान लोक सेवा आयोग की नए साल में भर्ती परीक्षाओं की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। रविवार को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 का आयोजन होगा। एग्जाम का समय 12 से लेकर 2 बजे तक है।
कहां बंद रहेगी इन्टरनेट सेवा?
अजमेर में जिला कलक्टर की ओर से इंटरनेट बंद को लेकर आदेश जारी कर दिए गए है। अजमेर के साथ – साथ कोटा में परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद रहेगा। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व अन्य जिलों में भी परीक्षा आयोजित होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अन्य जिलों में भी परीक्षा को देखते हुए इंटरनेट बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। जैसे ही अन्य जिलों में इंटरनेट बंद की जानकारी मिलेगी आपको बता दिया जाएगा । Rajasthan internet ban
क्या कॉल सेवा बंद होगी?
नहीं कल राजस्थान में परीक्षा को लेकर सिर्फ इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। कॉल सेवा व लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवा बंद नही रहेगी, लेकिन आप मोबाइल नेटवर्क से सभी सेवा का उपयोग नही कर पाएंगे जेसे– whatsapp, instagram, Facebook, Twitter, social media सभी का उपयोग इंटरनेट बंद होने के कारण नही कर सकते है।
इंटरनेट कितने बजे बंद होगा?
Rajasthan internet ban timing: 07.01.2024 (रविवार) को समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक के लिए इंटरनेट की सेवा बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें–
Mevaram jain viral video: पूर्व Mla का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल?