Junior Accountant Exam 2024: 11 फरवरी 2024 को राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती की परीक्षा आयोजित की गयी है| यह भर्ती 5388 पदों पर 2023 में भर्ती निकाली गई थी जिसके आवेदन प्रक्रिया, फीस, योग्यता, परीक्षा तिथी, अंतिम तिथि नीचे पढ़े-
Rajasthan Junior Accountant Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाऊनलोड – Click here
परीक्षा का नाम | राजस्थान Junior accountant |
एडमिट कार्ड | 5 फरवरी 2024 |
परीक्षा तिथि | 11 फरवरी 2024 |
आवेदन शुरु | 27 जुन 2023 |
अंतिम तिथि | 26 जुलाई 2023 |
रिक्तियों की कुल संख्या | 5388 |
सैलरी | 25000* |
आवेदन शुरु
Junior Accountant Exam 2024 के आवेदन 5388 पदों पर 27 जुन 2023 को आमंत्रित किए गए थे। जिसको आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है जिसका लिंक निचे दिया गया है।
अंतिम तिथि
Junior Accountant Exam 2024 इस परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 तक थी।
Junior Accountant Exam 2024: रिक्त पद
5388
पात्रता मानदंड
कनिष्ठ लेखाकार/तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती में आवेदन कर्ताओं का निम्न मानदंडों पर खरा उतरना होता है
- CET
- Graduation (any subject)
- कंप्यूटर डिप्लोमा (RS-CIT)
आयु सीमा
Junior Accountant Exam 2024 के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
कनिष्ठ लेखाकार भर्ती परीक्षा की आवेदन शुल्क कैटेगरी अनुसार इस प्रकार है
- Gen- 600 रुपए
- OBC- 400 रुपए
- SC/ST- 400 रुपए
आवेदन कैसे करें?
राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार भर्ती व तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती परीक्षा की तिथि जानने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है:
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर Latest notification को चुनें।
- राजस्थान Junior Accountant Exam 2024 की तिथि के लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- राजस्थान Junior Accountant Exam 2024 की तिथि वाला PDF आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- PDF पर जाएं
- अभ्यर्थी अब अपनी परीक्षा तिथि को देख सकते हैं।
Junior Accountant Exam 2024 का आवेदन ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट से किया जाता हैं। जिसका लिंक निचे दिया गया है।
सैलरी
कनिष्ठ लेखाकार/तहसील राजस्व लेखाकार पोस्ट पर सैलरी 20 हजार से 25 हजार तक है और इस पोस्ट के लिए पे ग्रेड लेवल 3600 है।
परीक्षा पैटर्न
Junior Accountant Exam 2024 की परीक्षा के दो पेपर होंगे जिसमे प्रत्येक पेपर के लिए 2:30 घंटे का समय निर्धारित होगा।
Junior accountant Exam 2024 Syllabus PDF download
चयन प्रक्रिया
आवश्यक लिंक
Junior Accountant Exam 2024 से जुडी सभी महत्वपूर्ण लिंक नीचे दी गयी है |
परीक्षा सूचना | Click here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click here |
FAQ
कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट) की सैलरी क्या है?
20000 से 25000
Junior Accountant Exam 2024 Date?
11 फरवरी 2024
कनिष्ठ लेखाकार भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करें?
Junior Accountant परीक्षा में अप्लाई करने के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाईट पर जाएं
कनिष्ठ लेखाकार अंतिम तिथि?
26 जुलाई 2023
कनिष्ठ लेखाकार आवेदन तिथी?
27 जुन 2023
Junior Accountant Exam 2024 vacancy?
5388 पदों पर भर्ती
कनिष्ठ लेखाकार शैक्षणिक योग्यता?
CET, ग्रेजुएशन, कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य
यह भी पढ़े –लैब असिस्टेंट वैकेंसी 2024: जानें कब होगी परीक्षा, New Syllabus PDF