बाडमेर: लाइन शिफ्टिंग को लेकर दो दिन लाइट कटौती, इन इलाकों में

barmerpress.com
barmerpress.com
लाइन शिफ्टिंग को लेकर दो दिन लाइट कटौती

बाडमेर

लाइन शिफ्टिंग को लेकर दो दिन लाइट कटौती बाडमेर के इन इलाकों में

लाइन शिफ्टिंग को लेकर दो दिन लाइट कटौती, ग्रामीण इलाकों व बाड़मेर शहर में दो दिन तक लाइट कटौती रहेंगी। लाइन शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के पास जिसके कारण लाइट की आवाजाही बंद रहेंगी।
और सिटी फिडर व पाश कॉलोनी महावीर नगर की विद्युत आपूर्ति डेढ़–डेढ़ घंटे तक बंद रहेंगी।

अधिशाषी अभियंता राजेंद्र कुमार के मुताबिक बाड़मेर कॉलेज के पास से गुजरने वाली लाइन शिफ्टिंग कार्य के दौरान लगातार दो दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगी।
400 केवी जीएसएस से निकलने वाली 132 केवी बाड़मेर शिव लाइन व बाड़मेर इंटर कनेक्टर लाइन बंद रहेंगी।

- Advertisement -

उन्होंने बताया की शुक्रवार सुबह 9 बजे से शनिवार शाम 7 बजे तक विद्युत लाइन बंद रहेंगी। इसके तहत 132 केवी जीएसएस शिव, कानोड़, उंडू, झिझिनियाली गांव भी लाइट आपूर्ति को लेकर प्रभावित रहेंगे।

अभियंता के मुताबिक इसी तरह 33 केवी बाड़मेर शहर व महावीर नगर फीडर की विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी। सीटी फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 8:30 से 10 बजे तक व महावीर नगर फीडर की लाइट सप्लाई 10:30 बजे तक कटौती रहेंगी।

- Advertisement -

शिवकर रोड़ पर सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाने के कारण दो दिन से लाइट आपूर्ति दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक बंद होने के कारण स्टूडेंट्स को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, शहर में और भी जगह पर बिना बताए बिजली कटौती के कारण लोगो को बोहोत परेशानी हो रही है। कई बार शिकायत के बाद भी डिस्कॉम इन सभी की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम है।

Leave a Comment